पीएमसीएच ने छीन ली 5 बच्चों के सर से उनके पिता का हाथ क्लिक करें और जानें।
पीएमसीएच की लापरवाही का ताजा नमूना जिसने छीन ली पांच मासूम बच्चों के सर से पिता का साया । क्रष्णा पासी गिरिडीह निवासी सिर्फ हाथ टूटने के कारण पीएमसीएच में भर्ती हुआ । आज दिन में दस बजे उसे आपरेशन के लिए OT में ले जाया गया पर सूत्रों की माने तो एनेस्थीसिया के ओवर डोज से उसकी मौत हो चुकी । मैं उसकी मौत अभी प्रमाणित नहीं करता पर जो क्रष्णा हंसते हुए OT में गया वो म्रत हालात में बाहर कैसे और किसकी लापरवाही से आया । अभी उसे भेंटीलेटर पर रखा गया हैं पर उसकी स्थिति देख कर सौ प्रतिशत लगता हैं कि उसकी मौत हो चुकी हैं । उसकी पत्नी ने बताया कि हाथ टूटने के अलावा उसे कही खरोंच तक नहीं था तो क्या प्रबंधन अपनी नाकामी छुपाने के लिए उसे भेंटीलेटर पर रखे हुए हैं । सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि की लगातार उदासीनता न जाने कितने घर सूनी करेगा इस पीएमसीएच की कारिस्तानियो के कारण ।
नेशनल टुडे लाइव
धनबाद
Con: 7255805585
615 total views, 2 views today