पीके राय मेमोरियल व एसएसएलएनटी कॉलेज में भी एक्सेल योजना के लिए की गई बैठक।
धनबाद। बीएसएस महिला कॉलेज के बाद शहर के दो अन्य कॉलेज पीके राय मेमोरियल कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज भी एक्सेल (इंप्लायबिलिटी स्किल व टेक्निकल स्किल) योजना से जुड़ेगा। कॉलेज छात्र-छात्राओं को स्किल्ड करने के लिए महाविद्यालय में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को टीस (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस) के प्रतिनिधियों व रूसा के स्टेट नोलड ऑफिसर सह उपनिदेशक डा. शंभु दयाल सिंह की उपस्थिति में पीके राय कॉलेज में प्राचार्यों की बैठक हुई।
बैठक में पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डा. एसकेएल दास, एसएसएलएनटी से डा. मीना श्रीवास्तव व बीएसके मैथन से डा. बी कुमार शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि शनिवार को पीके राय कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से टीस का एमओयू होगा। एमओयू होने के बाद एक नवंबर से क्लास शुरू होगा। 120 छात्र-छात्राओं का बैच तैयार होगा। यह पूरी तरह से नि:शुल्क है। आठ महीने के लिए यह 405 घंटे का कोर्स है। इस कोर्स के तहत छह तरह के कोर्स कराए जाएंगे। इनमें अंग्रेजी कम्यूनिकेशन, कॅरियर स्किल्ड, डिजिटल लिट्रेसी, एनालिटकल स्किल, फाइनेंसियल लिट्रेसी, हेल्थ आईडी एंड सेफ्टी कोर्स शामिल है। डा. शंभु दयाल सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
1,070 total views, 1 views today