पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर किये हमले की निंदा की गई।
धनबाद,नेशनल टुडे लाइव।अनन्तनाग में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा अमरनाथ यात्रा पर गए निहत्थे श्रर्द्धालुओं पर हमला के विरोध में पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने एक आम सभा की।कार्यक्रम के माध्यम से अपनी जान गंवा चुके श्रर्द्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कैंडल जलाया.साथ ही सभी ने अपनी प्रतिक्रिया के रूप में पुराना बाज़ार चैम्बर के प्रेसिडेंट सोहराब खान ने कहा कि यह पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा कायराना हरकत है.पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की आवश्कता है.सचिव अजय नारायण लाल ने कहा यह घटना इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली है.पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने का वक़्त अब आ गया है.पुराना बाज़ार चैम्बर प्रेसिडेंट सोहराब खान,सचिव अजय नारायण लाल,ज्ञान देव अग्रवाल,उदय प्रताप सिंह,अशोक सुल्तानिया,सहदेव यादव,नौशाद आलम पप्पू, विक्की सरदार,बबलू चतुर्वेदी,रोहित सरावगी,नारायण गंगवानी सहित पुराना बाजार के सैंकड़ों दुकानदारों ने कैंडल जला कर पाकिस्तानी आतंकियों की घोर निंदा की और निहत्थे श्रर्द्धालुओं को श्रद्धांजलि दी.
1,462 total views, 2 views today