पुराना बाजार में आग लगने से मची अफरा-तफरी लाखों की संपत्ति हुई जलकर खाक क्लिक करें और जानें।
धनबाद:: पुराना बाजार दरी मोहल्ला स्थित डिस्पोजल गुड्स की दुकान ओम ट्रेडर्स में आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक हो गई। आग लगने से पुराना बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति मची मौके पर मौजूद अजय साहू ने बताया कि बृहस्पतिवार होने के कारण दुकान शाम 6:00 बजे बंद कर जैसे घर पहुंचा 1 घंटे बाद ही बगल के दुकानदार आनंद साहू ने फोन पर बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। धुंवे की बात सुनकर वह भागे-भागे दुकान पहुंचे और आसपास के दुकानदारों के साथ मिलकर दुकान का शटर काटकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना फायर बिग्रेड वालों को भी दी गई करीब आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंचा और लोगों के सहयोग और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से दुकान की तीन लाख की संपत्ति खाक हो गई। आग लगने के कारणों का सही-सही पता नहीं चल सका लेकिन दुकान मालिक की मानें तो इनवर्टर ऑन रह जाने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आपको बता दें कि मनईटर्ड के रहने वाले अजय कुमार साहू अपने भाई विजय साहू के साथ 12 सालों से पुराना बाजार में ओम ट्रेडर्स नाम से अपनी दुकान चला रहे थे। जिसमें डिस्पोजल गिलास प्लेट कंटेनर की खूब डिमांड रहती थी।
रिपोर्ट: सोनू खान
छायाकार: संतोष यादव
1,491 total views, 1 views today