पुराना बाजार में खुला भव्य शोरूम देखेंगे तो रह जाएंगे देखते क्लिक करें और जानें।
धनबाद: पुराना बाजार में एक *अप्सरा बाज़ार* नाम के भव्य-शो रूम का उद्धाटन हुआ….*अप्सरा बाज़ार में रेडीमेड गारमेंट्स के इलावा शर्टिंग-शूटिंग…साड़ी… सलवार सूट…लहँगा… आधुनिक डिज़ाइन परिधान उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं….*अप्सरा बाज़ार का उद्घाटन मुफ़्ती हाई साहब ने फीता काट कर किया….*अप्सरा बाज़ार के प्रोपराइटर मोo सलीम और मोo शमीम ने बताया कि अप्सरा बाज़ार में एक छत के नीचे पूरे परिवार के लिए…रोज़मर्रा से ले कर विवाह-लग्न और हर मौसम के आधुनिक वस्त्र हमारे यहाँ उचित मूल्य में उपलब्ध है…हमारा मकसद अपने ग्राहकों की संतुष्टि है… इस अवसर पर पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान…सचिव अजय नारायण लाल…प्रदीप सिंह…इमरान अली…. जुबैर आलम…मुफ़्ती अफ़रोज़ साहब…आदि कई गणमान्य लोग उपास्थि थे।
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
2,590 total views, 1 views today