पुराना बाजार में चला हस्ताक्षर अभियान जाने क्यों।
*पुराना बाजार चैम्बर ऑफ
*कामर्स एंड इंडस्ट्रीज
*द्वारा
*झारखण्ड राज्य बिजली नियामक आयोग द्वारा अप्रत्याशित बिजली दर में वृद्धि के विरोध में* *हस्ताक्षर अभियान*
*आज दिनाँक 18-02-18 दिन रविवार को पुराना बाजार चैम्बर द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें अब तक 500 दुकानदारों सहित आम लोगों ने हस्ताक्षर किया….चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान ने बताया कि पूरे जिले से 55 चैम्बर द्वारा हस्ताक्षर करवा कर 22-02-18 को माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा…20-02-18 को नियामक आयोग के बिजली बिल में बढ़ोतरी की सिफारिश के विरोध में बैंक मोड़ में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा और 21-02-18 को रणधीर वर्मा चौक पर नियामक आयोग का पुतला दहन किया जाएगा…आज के इस हस्ताक्षर कर्यक्रम में जिला चैम्बर कप्तान राजेश गुप्ता… जिला महासचिव चेतन प्रकाश गोयनका…पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान…पुराना बाजार चैम्बर महासचिव अजय नारायण लाल….ज्ञानदेव अग्रावल… सहदेव यादव….अजीत शर्मा…नौशाद आलम पप्पू….परवेज़ खान…ज़ाकिर खान आदि शामिल थे।
रिपोर्ट: संतोष यादव
www.nationaltodaylive.com
499 total views, 2 views today