पुराना बाजार मे फिर लगी आग लाखो की संपत्ति जलकर हुआ खाक।
Big breking news
धनबाद पुराना बाजार रुचिका साड़ी में लगी आधी रात में आग।
पूरा दुकान जल कर तकरीबन राख हो गया। मोके पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस भी तैनात। दो दो गाड़िया फायर बिग्रेड की आई आग बताने के लिए। पुराना चेम्बर्स के अध्यक्ष मो सोहराब खान भी मौके पर पहुँचे। आग बुताने की प्रयास करते हुए। आग इस तरह पूरे दुकान को अपने चपेट में ली है। दुकान में लाखों का माल जल कर बर्बाद हो गया।
पुराना बाज़ार में ये दूसरी घटना घटी 1 महीने के अंदर। पूरा पुराना बजार में अंधेरा छा गया है। जिसके कारण ओर दिक्कत हो रही है। पुराना बजार के स्थानीय लोग भी आग बुताने में पूरा सपोर्ट कर रहे है। अभी तक पता नही चला ये आग कैसे लगी। तकरीबन लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गई। खबर लिखे जाने तक आग अभी तक कम नही हुआ।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष यादव
1,452 total views, 1 views today