पुर्व पार्षद की हेट्रिक जीत मे दिवार बन गई है जुली बाजी, क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: वार्ड No 14 में चुनावी महासंग्राम सुरु हो गया एक तरफ पुर्व पार्षद निशार आलम अपनी जीत की हेट्रिक के लिए चुनावी मैदान में मौजुद है वार्ड NO 14 में पिछ्ले 10 सालों से कोई भी उम्मीदवार निशार आलम को मात नही दे पाया उस हिसाब से निशार आलम जीत की हेट्रिक के करीब है आगामी आने वाले चुनाव में निशार आलम की हेट्रिक के बिच दिवार बन कर खड़ी हो गई जुली बाजी, वो जुली बाजी जो दिन रात अपनी वार्ड की जनता के लिए ही खड़ी रह रही जनता की हर समस्या का समाधान कर रही है,इन दिनो जुली बाजी वार्ड No 14 में लोकप्रिय हो गई है, ये जुली बाजी का मेहनत का फल मिल रहा है।
आगामी नगर निगम का चुनाव वार्ड NO 14 का काफी मझेदार सीट होगा पुरे धनबाद जिला की नजर इस सिट पर रहेगी क्यू की वासेपूर एक चर्चित इलाका है।
अब देखना होगा जुली बाजी जीत कर इतिहास रचेगी या पुर्व पार्षद की हेट्रिक होगी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,587 total views, 1 views today