पुलिस जवान ने कर दिया वो काम जिसे जान कर आप भी करेंगे सलाम। क्लिक करें और जाने।
जमशेदपुर :NTL NEWS
पूरा देश जहां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। उसी बीच जमशेदपुर में एक युवक दुर्घटना में घायल हो गया -घायल युवक को एक सिपाही ने अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया जिससे युवक की जान बची –एसएसपी ने की तारीफ -500 रुपय रिवार्ड और प्रशस्ति पत्र देने की घोषण की –
जमशेदपुर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। एक पुलिस कांस्टेबल ने घायल को जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। सिपाही ने अपनी जान और वर्दी पर लगे खून की परवाह किये बिना घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचा दी – सिपाही के दुवारा किए गए इस सराहनीय कार्य की जमशेदपुर एसएसपी ने तारीफ की और सिपाही को 500 रुपय रिवार्ड देने की घोषणा की है । घायल का TMH अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
पुलिस के मानवीय पक्ष को दिखाता यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसी फोटो को देखकर लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
855 total views, 1 views today