पूरा धनबाद करेंगे याद ‘नम आंखों’ से क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS .     CON: 7909029958

                   संतोष यादव

NTL; धनबाद: देश के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीर जवानो में धनबाद के तत्कालीन एस पी रणधीर प्रसाद वर्मा का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है।उनके शहादत के अवसर पर कल धनबाद नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देगा।सूबे के।मंत्री अमर बाउरी मुख्य अतिथि जबकि मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे । इसके अलावा सांसद और कई विधायकों के भी कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना है।कार्यक्रम में पद्म श्री भारती बंधु सूफी गायन पेश करेंगे।

सर्वप्रथम अशोक चक्र से हुए हैं सम्मानित,ये है इसकी चौहद्दी
पंजाब के खालिस्तानी आतंकवादियों से बैंक ऑफ़ इंडिया हीरापुर की शाखा को लूटने से अकेले अपने दम पर बचाने के क्रम में 3 जनवरी 1991 को शहीद होने वाले युवा आईपीएस रणधीर वर्मा को उसी साल 26 जनवरी को भारत सरकार ने मरणोपरांत सर्व प्रथम अशोक चक्र से सम्मानित किया था । यह सम्मान उनकी पत्नी प्रो रीता वर्मा को दिया गया था उसके बाद 3 जनवरी 1994 को कोर्ट मोड़ के नाम से जाना जाने वाला यह चौराहा रणधीर वर्मा चौक के नाम से जाना जाने लगा । अटल बिहारी बाजपेयी ने उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया था।प्रेस क्लब,पुस्तकालय और खादी ग्रामोधोग संघ भी है करीब में रणधीर वर्मा चौक के अगल- बगल की बातें करें तो इसके ठीक बगल में गांधी सेवा सदन है खादी ग्रामोद्योग संघ है पुस्तकालय व वाचनायल है जहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र लाभान्वित होते हैं सेवा सदन जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के लिय प्रेस क्लब है यहां मौजूद मीडिया कर्मी जिले की खबरों को कवरेज के लिए यही इकट्ठे होते हैं। जबकि पास में बना सेड धरना स्थल के रूप में जाना जाता है आये दिन राजनितिक और गैर राजनितिक कार्यक्रमों की भरमार रहती है ।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

705 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *