पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने दी ब्लैक पर्ल्स की टी-शर्ट लॉन्च की।
धनबाद ।पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने सोमवार को हेडगवार भवन में द ब्लैक पर्ल्स के लिए टी- शर्ट की लॉन्चिंग की.इस दौरान उन्होंने टीम की सफलता की कामना करते हुए कहा कि पूरे झारखंड के लिए यह गर्व की बात है कि इंटरनेशनल ड्रामा प्रतियोगिता में द ब्लैक पर्ल्स को शामिल होने का मौका मिला है.
उन्होंने कहा कि नाटक संस्कृति से जुड़ा हुआ है और सामाजिक बुराई पर कटाच्छ करने का मजबूत माध्यम है.इस मौके पर टीम के सुमित कुमार, शारदा गिरी, शुभी बवेजा, निधि राजपूत, शिवानी पंडित, तन्वी, कोमल, प्रिंस आकाश, महाराज मंडल रजनी प्रिया, लक्षमण समेत अन्य उपस्थित थे।
853 total views, 1 views today