पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कु. झा की अध्यक्षता में समिति की बैठक की गई।
धनसार(धनबाद)।नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कु. झा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप स्कूल के विषय मे चर्चा की गई।बच्चों व स्कूल के विकास से संबंधित मुद्दों को लेकर खास बातचीत की गई।नई कार्यकारिणी समिति के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया और काम आगे बढ़ाने की बात हुई।स्कूल की संस्थापिका अनिता अग्रवाल को समाज के विभिन्न वर्ग से प्रतिष्ठित गणमान्य बुद्धिजीवियों ने यह आश्वासन दिया कि स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए सदैव आपके साथ हैं।
अनिता अग्रवाल को इस प्रकार से बहुत ही हौसला और मन मे काम करने की उत्सुकता दोगुनी हो जाती हैं।क्योंकि जब आपके कार्य को सराहा जाता हैं।तो बहुत खुशी मिलती हैं।बैठक में आये हुए सभी गणमान्य सज्जनों ने अनिता अग्रवाल के कार्य की सराहना की और आगे भविष्य में बेहतर और सशक्त करने का विश्वास दिलाया।मीडिया को संबोधित करते हुए अनिता अग्रवाल ने सभी आये हुए प्रतिष्ठित सज्जनों का आभार व्यक्त किया।साथ ही धन्यवाद भी दिया।कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए समाज मे आप जैसे प्रतिष्ठित सज्जनों के सहयोग से ही पहला कदम निरंतर आगे की ओर बढ़ रहा हैं।इस बैठक में मुख्य रूप से साधना देवरालिया, निर्मला तुलस्यान,निर्मला अग्रवाल,डॉ सुभाष कु. अग्रवाल,डॉ अनिल कु. अग्रवाल,राजू कु. टाटिया,सोमनाथ पुरथि, सोहराब खान,अजय नारायण लाल,हरदेव सिंह,गोपी मोदी,अमित मित्तल और पिंकी शर्मा मौजूद थे।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
1,819 total views, 2 views today