पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल जनप्रतिनिधि कहलाने योग्य भी नही डॉक्टर नीलम मिश्रा क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद: जनता की भावना से खेलने वाले बाबूलाल जी को राज्य की विकास की चिंता का ढोंग कर हेमंत सरकार को कोसना कहीं से भी शोभा नहीं देता है | जनता ने इन्हें वोट दिया था बीजेपी के विरोध में लेकिन अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए इन्होंने बीजेपी का दामन थाम अपने चरित्र का पर्दा पन किया है और अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करना और चिट्ठी लिखना ही इनके लिए राजनीतिक छवि को बचाए रखने का एकमात्र साधन रह गया है|हेमंत सरकार के शासनकाल को पूरा देश अव्वल मान चुका है |विपरीत परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस प्रकार से झारखंड के लिए तत्पर होकर काम कर रहे हैं उसकी चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है| लेकिन बीजेपी के लोग धृतराष्ट्र की तरह आंख में पट्टी बांध कर विकास विकास की रट लगा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं|बाबूलाल और बीजेपी को जनता की इतनी ही चिंता थी तो केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर डीवीसी द्वारा किए गए सौतेला व्यवहार और पैसा गवन पर दबाव बनाते ताकि धनबाद की जनता को निर्बाध बिजली और पानी मिल पाए लेकिन येलोग तो चोर चोर मौसेरे भाई हैं| सत्ता खोने की जो बौखलाहट है, जनता ने जिस प्रकार से इन लोगों को नकारा है उस दर्द को ये लोग भुला नहीं पा रहे हैं|रघुवर सरकार ने किस प्रकार से झारखंड को लूटा है,,हाथी उड़ाने के नाम पर, कौशल विकास के नाम पर, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास बनाने के नाम पर, कंबल वितरण के नाम पर यह किसी से छुपा नहीं है|घोटालों का तो इन लोगों ने अंबार लगा रखा था जिसकी जांच हो रही है सारा पर्दा साफ होगा कि कौन झारखंड का विकास चाहता है और कौन विकास के नाम पर लूट का राजनीति करता है|नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बंगाल में जाकर नेताजी की नारा ना लगा कर जय हिंद की नारा ना लगा कर इन लोगों ने नेता जी का अपमान किया है|श्री राम सबके है लेकिन श्री राम के नाम पर राजनीति करना कहीं से उचित नहीं है, श्री राम और सियाराम हम लोगों के रगों में है लेकिन राम के नाम को पेशा बनाना अपने आप में एक पाप है जो बीजेपी के लोगों द्वारा किया जाता है| धनबाद के विधायक बाबूलाल को अपने गुरु अगर बनाते हैं तो इससे बड़ी शर्म की बात और कुछ भी नहीं|धनबाद की जनता जानती है कि लंबे समय से धनबाद के विधायक ने धनबाद के लिए क्या काम क़िया है |ना जाम से निजात मिली, न ओवर ब्रिज बना, ना अस्पताल सुधरी, ना नए-नए स्कूल कॉलेज बनाए गए| एम्स और हवाई अड्डा देवघर चला गया धनबाद की जनता एक टक ताकती रह गई ,,लेकिन विधायक महोदय नाक कान में तेल देकर सोते रहे और धनबाद की जनता को श्री राम के नाम पर बेवकूफ बनाकर एक बार फिर से विधायक बन गए | इनलोगों को तो शर्म आनी चाहिए जनता के बीच जाने में और इस तरह से प्रेस कांफ्रेंस करने में।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,081 total views, 1 views today