पूर्व सांसद ददई दुबे आये अपने तेबर में पीड़ित परिवार से मिलकर कही ये बात क्लिक करें और जाने पूरी बात।

NTL NEWS

 

धनबाद:झरिया बी सी सी एल के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना के बंद खदान में गत शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए तीन लोगों में मृत चंदा कुमारी के परिजनों से मिलकर पूर्व सांसद ददई दुबे ने शोक संवेदना प्रकट किया तथा CO और SDM से पूछा कि व्यवस्था क्यों मौन है? अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चंदा जैसी खुशहाल एवं खूबसूरत ,दिलदार लड़की का दुनिया से चला जाना एक दुखद घटना है,उस पर सबकी चुप्पी एक डर का एहसास कराती है कि समाज के गरीब तबकों को क्यों बेसहारा छोड़ दिया जा रहा है, इस असमय मौत का कारण भूख और गरीबी है , अगर सरकार ने रोजगार की व्यवस्था कि होती तो कोई अपनी जान की कीमत पर काम नही करता , इस दुखद घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की असंवेदनशील रवैये को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया, और प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा की मांग की और अन्य बुनियादी सुविधाये अविलंब देने के लिए दबाव बनाया।

हम  आपको बता दे इस अवैध उत्खनन में इन तीनो मृतकों में एक नाबालिग चंदा कुमारी भी थी ,जो झरिया गुजराती स्कूल में कक्षा सप्तम की छात्रा भी थी । चंदा के माली  स्थिति ठीक ठाक नही होने के कारण वह अपनी पढ़ाई के साथ कोयला चुनने का काम करती थी ।

नेशनल टुडे लाइव no 1 न्यूज पोर्टल

1,419 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *