पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन मतदाता जागरूकता अभियान में सुनिश्चित करेगा अपनी सहभागिता क्लिक करें और जाने।

 

अभियान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने उपलब्ध कराए पोस्टर, बैनर।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

धनबाद: अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम द्वारा आज पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।

एसोसिएशन ने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंप पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स होर्डिंग्स लगाया जायेगा। जिससे पेट्रोल पम्प में आने वाले ग्राहकों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके।

अभियान के तहत विशेषकर नए वोटरों को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पंप अपनी ओर से कुछ आकर्षक योजनाएं भी लागू करेंगे।

एसोसिएशन ने प्रति दिन के सेल्स की रोकड़ रकम को बैंक ले जाने संबंधी समस्या से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया।
इसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालक संबंधित थाना को सूचित करके पंप से बैंक तक सेल्स की रकम को ले जाए।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा, शाहिद खान, बृजेश राय, संतोष ईश्वर, प्राण सिंह, सोनु भगत उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

388 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *