प्रेमी चढ़ा पानी टंकी पर दो दिनों तक प्रशासन रही परेशान,नशे में था युवक।
कोडरमा।सुपरहिट फिल्म शोले के वीरू की कहानी तो सभी जानते ही हैं।जो अपनी प्रेमिका से शादी के लिए पानी की टंकी पर चढ़ कर जान देने की धमकी देते है।लेकिन ऐसे रियल लाइफ वीरू भी होते हैं।ऐसा ही एक माजरा झारखंड के कोडरमा जिले में देखने को मिला।
जहां नशे में एक युवक 60 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया और उसकी इस करतूत से पूरा प्रशासन परेशान रहा। स्थिति इतनी विकट हो गयी कि कोडरमा प्रशासन को 160 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी से रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा।युवक कोडरमा के सीएच स्कूल परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया था। जिससे जिला पुलिस व प्रशासन के अफसर परेशान हो गये।क्योंकि वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था।वह दो दिन से पानी टंकी पर चढ़ा था और सोमवार सुबह उसे नौ बजे उसे उतारा गया। उसकी इस करतूत से जिला प्रशासन दो दिन परेशान रहा कि पता नहीं क्या हादसा हो जाये?
905 total views, 1 views today