फर्जी पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरफ्तार कर भेजें गए जेल।
चिरकुंडा(धनबाद)।चिरकुंडा पुलिस ने पासपोर्ट बनाने के लिए फर्जी ढंग से जन्म प्रमाण पत्र दिए जाने का खुलासा किया है। पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनानेवाले एग्यारकुंड स्थित प्रज्ञा केंद्र के संचालक प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि चिरकुंडा स्थित सोनारडंगाल के अजीम अंसारी, शहजादा अंसारी व आलम अंसारी ने पासपोर्ट बनाने के लिये रांची कार्यालय में आवेदन दिया था। 18 अक्टूबर 2016 को पासपोर्ट की जांच करने चिरकुंडा के पूर्व थाना प्रभारी दिनेश कुमार तीनों युवकों के पास पहुंचे। जांच के दौरान जन्म प्रमाण पत्र में गड़बड़ी मिली थी।
पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि उन्होंने एग्यारकुंड स्थित प्रमोद सिंह के प्रज्ञा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र बनवाया है। युवकों ने पुलिस को बताया कि वे कम पढे़ लिखे हैं। एक दोस्त ने बताया कि पासपोर्ट बनाकर विदेश जाकर काम करो वहां मजदूरी अधिक मिलता है। इसी कारण पासपोर्ट बनवा रहे थे। पूर्व थाना प्रभारी ने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने के मामले में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसी समय प्रज्ञा केंद्र के संचालक प्रमोद सिंह पर केस दर्ज किया गया था। जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
753 total views, 1 views today