फल व्यवसायी से लाखों की लूट,बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
धनबाद में अपराधियों का खौफ बरकरार हैं।आये दिन आपराधिक घटनायें होती ही रही हैं।दिनदहाड़े फल व्यवसायी बिट्टू सिंह से 2 लाख 35 हजार की लूट हुई हैं।इसका विरोध करने पर अपराधी ने चाकू से मारकर घायल करने का प्रयास किया।जानकारी के मुताबिक बाइकर्स गैंग के दो अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया हैं।हुआ यूं कि व्यवसायी पैसे लेकर बाजार समिति की ओर जा रहे थे।उसी समय यह घटना घटित हुई।घटना चूँकि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हीरक रोड की हैं।इस वजह से पीड़ित थाने पहुँचा और मामले की शिलायत की।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
मेमको मोड़ के पास हिरापुर के फल व्यवसाई से लाखों की लुट को लेकर जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल भी उठाया हैं।उनका कहना हैं कि सिर्फ़ दूर्गा पूजा की तैयारी में पुलिस जुटी हुई हैं और व्यवसायियों को लुटेरों के जिम्मे छोडा गया हैं। एक सप्ताह के दौरान यह तीसरी आपराधिक घटना हैं।जिला चैम्बर घटनाओं की निंदा करता है तथा इसके उदभेदन के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग करता है।
534 total views, 1 views today