फहद और जीशान की पारियों के बदौलत रेलवे किंग और यतीम खाना स्टार ने मैच जीते। औऱ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
धनबाद:एनपीएल क्रिकेट यतीम खाना स्टार ने गद्दी रॉयल को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया। यतीम खाना स्टार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हार कर पहले बालेबाज़ी करने उतरी गद्दी रॉयल की टीम 14 ओवर में 6 विकेट के नुकशान पर 124 रन बनाया। गद्दी रॉयल के तरफ से दीपक ने 32 राहुल लाला 20 सद्दाम ने 24 रनों की पारी खेली।यतीम खाना की और से जीशान ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। 3 ओवर में महज 7 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी यतीम खाना की टीम 13.3 ओवर में 4 विकेट के नुकशान पर 125 रन बना कर मैच जीत लिया। यतीम खाना स्टार की और से जीशान सीनियर ने तेज़ तरार 30 रन बनाया। जूनियर जीशान ने नाबाद 33 रन की पारी खेल कर मैच को जिताया। गद्दी रॉयल के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबीत हुए।
यतीम खाना स्टार की पहली जीत हुई।
एक अन्य मैच में रेलवे किंग ने रमजान वररियस को एकतरफा मुकाबले में 56 रन से हराया।
रेलवे किंग ने 14 ओवर में 122 रन बनाया था । अब्दुल रहीम ने 21 रन देकर 2 लिया। रमजान वररियस की पूरी टीम 67 रन पे ऑल-आउट हो गई। फहद आफताब ने 5 विकेट लिया।
फहद आफताब को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।
अंक तालिका: मैच- विन- पॉइंट्स
रेलवे किंग। : 2 – 2 – 4
रमजान वररियस 2 – 1 – 2
गद्दी रॉयल : 2 – 1- 2
यतीम खाना : 2- 1- 2
भट्टा डेंजर : 2 – 0- 0
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,289 total views, 1 views today