फहीम के बेटों भाई व भतीजों ने नहीं,बल्कि भांजों ने चलवाई थी गोली-मिस्टर खान

मिस्टर खान बोला, गोपी ने चलवाई थी पप्पू पर गोली।

                      file photo

धनबाद। रहमतगंज निवासी पप्पू खान पर फहीम के बेटे, भाई और भतीजों ने नहीं बल्कि फहीम के विरोधी उसके भांजों ने गोली चलवाई थी। यह दावा पप्पू खान के भाई मिस्टर खान ने किया है। मिस्टर ने एसएसपी को पत्र लिखकर दावा किया कि पूरी घटना गोपी खान, उसके भाई प्रिंस खान और दोस्त अहजर खान के इशारे पर ही हुई है। गोपी ने गुमराह कर और धमकी देकर झूठा मामला दर्ज करने को बाध्य किया।मिस्टर ने एसएसपी को बताया कि गोपी ने उसके भाई की हत्या की साजिश रची थी। एक महीना पहले से ही गोपी खान का आदमी अजहर उसे बोल रहा था कि फहीम खान ने पप्पू खान को मरवाने के लिए शूटर बुलाए हैं। लेकिन जब शूटर के बारे में पूछा जाता था तो वे कुछ भी नहीं बताते थे। इसी बीच 25 जून को पुराना बाजार में भाई पप्पू पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं। गोली चलते ही गोपी खान ने फोन कर कहा कि फहीम के लोगों ने गोली चलवाई है। यह भी धमकी दी गई कि यदि इस घटना में उसका या उसके परिवार का नाम आया तो बुरा परिणाम होगा। मिस्टर ने बताया कि भाई की गंभीर स्थिति रहने के कारण वे लोग कुछ सोच-समझ नहीं पाए और फहीम के परिवार वालों पर केस कर दिया। जब पुलिस भाई का बयान लेने दुर्गापुर गई थी उस समय भाई की हालत ठीक नहीं थी, उन्होंने भी बिना समझे एफआइआर का समर्थन कर दिया। लेकिन जब भाई अस्पताल से लौटे तो अपने स्तर से पूरे मामले की जांच की गई। तहकीकात में पता चला कि गोपी और उसके लोगों ने शूटर बुलवा कर घटना को अंजाम दिया है। मिस्टर ने पत्र में बताया है कि उसने पूरी बात बैंकमोड़ थानेदार को भी बताई है। पुलिस भाई पप्पू खान का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराए। ताकि सही हमलाकांड के सही अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके।

-रिपोर्टर सरताज खान

2,689 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *