फहीम के भतीजे चीकू पर लगा आरोप।
धनबाद। आरा मोड़ गनी कॉलोनी निवासी ठेकेदार तबरेज खान ने फहीम खान के भतीजे चीकू खान पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में आरोप लगाया है कि चीकू ने 21 नवंबर की सुबह रिवाल्वर सटा कर उसे शाम तक दो लाख रुपए पहुंचाने को कहा था। रुपए नहीं देने की स्थिति में बुरे परिणाम की धमकी दी गई थी।
तबरेज ने पत्र में बताया है कि 12 अक्तूबर से ही उससे लगातार रंगदारी मांगी जा रही है। उसने चीकू खान को 20 हजार रुपए दिए थे, लेकिन उससे 12 लाख रुपए मांगा जा रहा है। कई बार पिस्टल सटा कर जान मारने की धमकी दी जा चुकी है। उसने बताया कि वह मामूली ठेकेदार है। इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता। तबरेज ने चीकू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पत्र की कॉपी स्पीड पोस्ट से डीजीपी, आइजी और एसएसपी को भी भेजी गई है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,055 total views, 1 views today