फहीम खान की बहन ने कहा कि गोपी पर लगाये गए आरोप बेबुनियाद हैं।
फहीम खान की बहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक षड़यंत्र के तहत गोपी पर आरोप लगाए गए हैं।
धनबाद ।पप्पू पाचक हमलाकांड में पप्पू पाचक ने अपने बयान में कहा कि उसके ऊपर हुए जानलेवा हमले के पीछे फहीम एंड फैमिली ज़िम्मेदार है। जिसके बाद पुलिस काफी सक्रिय हैं। पुलिस फहीम के करीबी प्रिंस खान और गोपी खान को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए फहीम के भांजे गोपी खान की माँ नाहिदा खातून ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन कर गोपी खान पर लगे सभी आरोपों को गलत करार दिया.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की रंगदारी के झूठे आरोप में गोपी और फहीम के रिश्तेदारों को फंसाने की साजिश की जा रही है ।इस पर पुलिस को जाँच जरूर करनी चाहिए. जांच के लिए वह जल्द ही गोपी को सरेंडर करा देंगे.बीते दिन पुलिस ने गोपी , प्रिंस व अन्य की खोज में घर और कार्यालय में छापेमारी की थी।लेकिन गोपी खान पुलिस के हाथ नहीं लगा था.
-सरताज खान की रिपोर्ट
-छायाकार संतोष कुमार यादव
2,272 total views, 1 views today