फहीम खान के कहने पर ये हमला किया गया हो ::: गुड़िया खान क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद: गुड़िया खान अपने आवास वासेपुर में प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी कि उनके छोटी बहन के हसबेंड पर जानलेवा हमला हुआ था उसके बाद धनबाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए दो आरोपी को पकड़ लिया। में धनबाद एसएसपी और उनकी पूरी टीम का सुक्रिया अदा करती हूँ। धनबाद एसएसपी ने जिस तरह करवाई करते हुए मेरे छोटी बहन के पति के हमलावार को पकड़ लिया इसके लिए मेरा पूरा परिवार धनबाद पुलिस का सुकुरगुजार है। हमलोग की दुश्मनी वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान से ये पूरा धनबाद जनता है,हो सकता है वही कहने पर मेरी छोटी बहन के हसबेंड पर हमला किया गया होगा। मुझे धनबाद पुलिस पर पूरा भरोषा है। वो इस मामले किसी का भी हाथ उसे सामने लायेगी।
आय्शा खातुन के बेटी जुली खान और गुडिया खान ने अपने घर पर एक प्रेस वार्ता रखा प्रेस को सम्बोधित करते हुए गुडिया खान ने कहा की कल बीते संध्या भूली सी ब्लॉक स्थित ठेकेदार के मिस्त्री और ठेकेदार से मार पिट के मामले मे भूली ओपी मे आरोपियो के खिलाफ अपनी बहन जुली खान के पति आसिफ खान पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज़ कराया था वही भुली पुलिस ने जल्द कारवाही करते हुए दो लोगो को हिरासत मे ले लिया है वही गुडिया खान ने कहा की धनबाद ssp और भुली ओपी प्रभारी चंदन कमार सिंह के करवाई से दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है और एक बहुत बड़ा हादसा टल गया है नहीं तो आज हमारे घर मातम होता निश्चित रूप से विरोधियों द्वारा यह साजिश की गई थी मगर पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया जिसके लिए धनबाद पुलिस को सलाम करते हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
2,754 total views, 1 views today