फहीम खान के भांजों पर लगा रंगदारी माँगने का आरोप।
धनबाद(नेशनल टुडे लाइव).वासेपुर धनबाद में एक बार फिर से गैंगस्टर अपना दहशत फैलाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। फहीम खान के भांजों ने वासेपुर में रंगदारी मांग कर दहशत कायम करने का प्रयास किया है। शाहिद नाम के व्यक्ति ने यह आरोप लगाया है कि वह वासेपुर में अपनी जमीन पर बाउंड्री निर्माण करा रहे हैं।इसकी एवज में 10-15 दिनों से लगातार उनसे 30 हजार रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम की धमकियां भी दी जा रही हैं।शाहिद की शिकायत पर बैंकमोड़ पुलिस ने सुबह में वासेपुर में छापेमारी कर गोडविन को गिरफ्तार कर लिया। दिनभर गोडविन से बैंकमोड़ थाने में पूछताछ भी हुई। शाम में भीड़ बढ़ने पर उसे किसी अन्य थाने में शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार को पुलिस गोडविन को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। पुलिस ने इस मामले में गोडविन के भाई प्रिंस, गोपी और बंटी के अलावा उनके दोस्त रितिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
फहीम खान से फिलहाल उनके भांजों की नहीं पट रही है। फहीम खान और उसकी बहन का परिवार एक-दूसरे के विरोधी हो गए हैं। बैंकमोड़ इंस्पेक्टर शमीम अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। किसी को नहीं बख्शा जाएगा। आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज होते रहे हैं। फहीम के भांजों पर पुलिस ने सीसीए की भी कार्रवाई की थी, अभी हाल ही में वे हाईकोर्ट के आदेश पर जेल से बाहर आए थे और आने के कुछ समय बाद ही उनकी सक्रियता यह साफ दर्शाती हैं कि वे अपना दहशत कायम रखना चाहते हैं।ऐसे में आम जनता की सुरक्षा पर भी सवाल उठना लाज़मी हैं।
–छायाकार संतोष कुमार यादव
-सरताज खान की रिपोर्ट
1,189 total views, 1 views today