खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पहुँचे युवा नेता दिलीप सिंह कहीं ये बात क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS . CON: 7909029958. संतोष यादव
धनबाद:शहीद शशिकांत पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यंग स्टीकर्स के नाम जी हाँ में आप को बता दु की फाइनल मुकाबला धनबाद के रेलवे ग्रोउंड में हुआ।शहीद शशिकान्त पाण्डेय की स्मृति मे आयोजित प्रताप क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज हो गया। तीन जनवरी से इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमे धनबाद के अलग अलग क्षेत्रों के विभिन्न टीमों ने भाग लिया और खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया। समाजसेवी बिजय झा एवं युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी ) के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने बताया की यह खेल प्रतिभा को निखारने का अच्छा माध्यम है और किसी शहीद की याद मे ऐसे खेल के आयोजन से ना सिर्फ उनके प्रति सम्मान व्यक्त होता है बल्कि इससे कई प्रतिभावान खिलाड़ी भी देश को मिलते हैं। उन्होने कहा की यदि धनबाद के खिलाडियों को अच्छा कोच मिल जाये तो धोनी जैसे कई प्रतिभावान खिलाडी देश को मिल सकते हैं। उन्होने राज्य सरकार से अच्छा मैदान
और कोच देने की मांग करने की बात की है।
युवा नेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हर पल साथ रहते है। दिलीप सिंह ने कहाँ जहाँ तक होगा में इन बच्चों का साथ दूँगा। ताके इनमें से भी कोई अगला धोनी बने।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज़ पोर्टल।
1,017 total views, 1 views today