फाइनल मैच में बिशुनपुर टीम ने साउथ गोमो पंचायत के टीम को दो गोल से हराया।
तोपचांची।सेंट थॉमस चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेन्ट का फाइनल आज खेला गया।सेंट थॉमस हाई स्कूल तोपचांची के फुटबॉल ग्राउंड में यह मैच खेला गया।जिसके फाइनल मुकाबले में बिशुनपुर पंचायत के टीम ने गोमो साउथ पंचायत को दो गोल से हराया।इस टूर्नामेन्ट में तोपचांची ब्लॉक के 26 टीमों ने भाग लिया।सभी खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला हैं।
दर्शकों ने भी मैच का भरपूर मजा लिया।मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा डीएसपी उपस्तिथ थे।प्रमुख सरिता देवी,ब्राह्मण तूती साह, सभी मुखिया,यूपी प्रमुख अथर नवाज खान उपस्तिथ थे।पूरी मैच के दरमियान कमेंटेटरी सेंट थॉमस हाई स्कूल के गेम टीचर परवेज खान ने किया।परवेज खान ने शानदार कमेंटेटरी कर सबका दिल जीत लिया।सेंट थॉमस हाई स्कूल के प्रिंसिपल संदीप दे ने सभी का स्वागत किया और सबको धन्यवाद दिया।
★सरताज खान की रिपोर्ट
★फोटोग्राफर:-संतोष कु. यादव
1,311 total views, 1 views today