फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच कर इंटक नेता AR साहेब ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रधान की और कहाँ ये बात क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर खेल जगत की
धनबाद: बलदारी श्यामबाजार मैं राहुल चौहान (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक नेता) के द्वारा दो-तीन दिन से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था. फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पे *आसिफ रजा साहब राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिला अध्यक्ष* को बुलाया गया और आसिफ रजा साहब ने कहा की मैं राहुल चौहान और बेलदारी श्यामबाजार के लोगों का आभारी हूं. जिसने मुझे इस फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया .इस टूर्नामेंट में मोदी डी 7 नंबर और बेलदारी के बीच खेला गया .इसमें जीत मोदी डी 7 नंबर के टीम का हुआ .मुझे खेलकूद से हमेशा लगाओ रहा है और मैं खिलाड़ियों को आश्वस्त कराया की हमारी जब भी जरूरत पड़े .मैं आप लोगों के लिए हमेशा खड़ा हूं और रहूंगा साथ में मौजूद राहुल चौहान,गुड्डू अंसारी, अरमान मलिक ,जुगनू,विष्णु चौहान ,अशोक पासवान, रिंकू, रिजवान, गोल्डन, लड्डन कुरैशी, प्रताप चौहान ,मोहन चौहान, विवेक चौहान आदि लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,688 total views, 1 views today