फूलों की सेज से गुजरेगी जागृति यात्रा क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद : श्री गुरु नानक देव जी के धार्मिक स्थल कर्नाटक बीदर स्थित नानक झीरा साहिब से निकली जागृति यात्रा का झारखंड आगमन हो चुका है। धनबाद की संगत में इसे लेकर खासा उत्साह बना हुआ है। जागृति यात्रा के जोरदार स्वागत की व्यापक तैयारियों में संगत भी जुट गए हैं। 30 जून की देर शाम तक निरसा गुरुद्वारा से होते हुए गोविंदपुर सरायढेला होकर बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगी। इसे लेकर बुधवार को बड़ा गुरुद्वारा में बैठक कर तैयारियों को मूर्त रूप दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जागृति यात्रा के धनबाद में प्रवेश के दौरान बैंक मोड़ से बड़ा गुरुद्वारा तक कारपेट बिछाई जाएगी। उसके आगे पुष्पवर्षा आकर्षक पुष्पवर्षा होगी, जिससे जागृति यात्रा गुजरेगी। इससे पूर्व धनबाद और आसपास की सिख संगत बिरसा मुंडा पार्क से जागृति यात्रा को रिसीव करेगी और गुरवाणी शबद गायन करते हुए गुरुद्वारा आएगी।
*निरसा से बाइक रैली में संगत करेगी अगुवाई*
गुरुद्वारा के प्रधान तेजपाल सिंह ने बताया कि जागृति यात्रा को निरसा से ही ऐतिहासिक स्वागत करते हुए धनबाद प्रवेश कराया जाएगा। समस्त गुरु नानक नाम लेवा संगत (हिदू, मुस्लिम, सिख, इसाई) जागृति यात्रा के स्वागत में शामिल रहेंगे। जागृति यात्रा के आगे बाइक रैली में सवार युवा चलेंगे। बिरसा मुंडा पार्क में धनबाद की समूह साध संगत जिसमें जामाडोबा, जोड़ापोखर, सिंदरी, डिगवाडीह, झरिया, गुरु नानकपुरा, मटकुरिया की संगत दर्शन करेगी। वहां से नगर कीर्तन के रूप में गुरुद्वारा खालसा ग्राउंड में संगत के दर्शन के लिए रखा जाएगा।
*हस्तलिखित श्री गुरुग्रंथ साहिब के होंगे दर्शन*
यात्रा में जुगो जुग अटल साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब के हस्तलिखित स्वरूप विराजमान रहेगा। यह यात्रा देश में गुरु नानक देव जी के उपदेश मानव की जाति सब ऐके पहचानबो का संदेश दे रही है। जागृति यात्रा के आगमन पर गुरुद्वारा में हस्तलिखित स्वरूप का प्रकाश किया जाएगा। उपरांत विशेष कीर्तन दरबार में बिदर से चल रहे पंथ प्रसिद्ध विद्वान संगत को गुरु के उपदेशों से निहाल करेंगे। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी द्वारा जागृति यात्रा के साथ चल रहे सिख सेवकों को सम्मानित किया जाएगा।
*एक को गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा पहुंचेगी यात्रा*
एक जुलाई की सुबह आठ बजे जागृति यात्रा गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा पहुंचेगी। यहां भी सचिव अमरजीत सिंह दुआ एंड टीम ने विशेष तैयारियां की है। वहां से झरिया, जामाडोबी, दो व चार नंबर, डिगवाडीह, चंदनकियारी के मार्ग से चास की ओर प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में आरएस चाहल, गुरजीत सिंह, तेजपाल सिंह, जगजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, तीरथ सिंह, मंजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, सतपाल सिंह बरोका, दिलजॉन सिंह, डीएस गिल, दरबारा सिंह, रूप सिंह, अमरजीत सिंह आदि जुटे हुए हैं।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
688 total views, 1 views today