फेसबुक पर किया शहिद जवान के प्रति गलत टिप्णी अब देशद्रोह के मामले में जायेगा जेल क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
रिपोर्ट :सरताज
धनबाद:भूली:एक तरफ जहां पूरा भारत पुलवामा में शहीद जवानों कि शोक में जगह जगह कैंडल मार्च और वीर जवानों की शहादत में श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है और आतंकी के खिलाफ काफी रोष में है वहीं दूसरी तरफ भूली थाना अंतर्गत पुलवामा हमले में शहीदों के प्रति एक युवक द्वारा गलत टिप्पणी के विरोध में भूली के लोगों में काफी रोष देखा गया हजारों की संख्या में लोगों ने भूली थाना का घेराव किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय की घोष से पूरा थाना परिषर गूंज उठा सब की एक ही मांग थी ।
आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें लोगों को आक्रोशित देख पुलिस प्रशासन ने पुलिस थाने की सुरक्षा बढ़ा दी और थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। इस घटना को सुनते ही धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने उग्र लोगों को समझाया और कहा कि दोषियों पर करवाई होगी इस घटना की लिखित सूचना स्थानीय लोगों ने और हिंदू सेना ने दी जिसके बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गए ।वहीं दूसरी तरफ विधि व्यवस्था को बिगड़ता देख धनबाद की विधि व्यवस्था मुकेश कुमार और एस डी एम धनबाद भूली ओपी पहुंचे और लोगों से कहा कि जो भी अपराधी है उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी
लोगों से शांत रहने की अपील की ।वही मीडिया को संबोधित करते हुए धनबाद के एसडीएम रामेश्वरम कुमार ने कहा कि आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी और जो विधि संवत करवाई है की जाएगी उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा और इसमें जो भी सम्मिलित लोग हैं उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
NTL NEWS धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल।
2,121 total views, 4 views today