फेसबुक से प्यार यौन शौषण कर बनाया अश्लील वीडियो,परिजनों ने भी घर से निकाला।
बोकारो।आजादनगर की युवती को फेसबुक पर मिला दोस्त दगाबाज निकला। दोस्ती के बाद लिव इन रिलेशन में कोलकाता चली गई, वहां उसका यौन शोषण किया गया। जब शादी की बात की तो युवक ने युवती को घर के बाहर का रास्ता दिया दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बोकारो की एक युवती फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती के बाद दिल दे बैठी। मगर उसे पता नहीं थी कि यह युवक दगाबाज निकलेगा। युवती दगाबाज प्रेमी के साथ कोलकाता चली गई। वहां एक होटल में उसका यौन शोषण किया गया। शातिर प्रेमी ने धोखे में रखकर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। रोने बिलखने पर शादी करने का भरोसा दिया। फिर वह उसके साथ लिव इन रिलेशन में रही। लंबे अर्से बाद वादा करने वाले प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया और छोड़़ दिया।
युवती के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने युवती को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। धोखा खाई युवती एसपी के पास पहुंची। एसपी ने पीड़ित युवती की आपबीती सुनकर माराफारी पुलिस को केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने मिल्लत नगर निवासी समीर अली को आरोपी बनाते हुए शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
792 total views, 1 views today