फैशन डिजाइनिंग कोर्स का लगातार तीसरा प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित।
झरिया।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (झरिया शाखा) एवं ‘उड़ान हौसलों की’ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को, फैशन डिजायनिंग कोर्स का लगातार तीसरा प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ.
शहर के बालिका विद्या मंदिर (पुराना हाल) के सभा-कक्ष में आयोजित इस शिविर में गुरु की भूमिका में मशहूर फैशन डिजाइनर निशा लोयलका थीं, जो कोलकाता से प्रत्येक रविवार को उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर के लिए झरिया नियमित रूप से आ रही हैं.
आज के प्रशिक्षण शिविर में निशा के साथ-साथ इन्द्राणी दास, माधुरी तुलस्यान एवं गरिमा गर्ग ने भी प्रशिक्षणार्थियों को फैशन डिजायनिंग के गुर सिखाए.
शिविर की इस तीसरी कक्षा में बच्चियों को कपड़ा रंगने एवं उनपर फूल के छापों को उकेरने की कला बतायी गयी.
इस मौके पर निशा लोयलका ने बातचीत में बताया कि, “प्रशिक्षण शिविर बहुत सफलतापूर्वक चल रहा है.
बच्चियां, जिन्हें सिखाया जा रहा है, काफी प्रसन्न हैं। मेरा कोलकाता से इन्हें सिखाने के लिए हर रविवार को झरिया आना धीरे-धीरे फलीभूत हो रहा है.”
आयोजन को सफल बनाने में मंच अध्यक्ष सीमा अगरवाला, सचिव गणेश मोदी, निखिल खण्डेलवाल, निशा शर्मा, श्वेता मोदी, नीतू अग्रवाल, संजय दारुका, दिनेश शर्मा, शालिनी खन्ना, नेहा साहू, विनोद बंसल, कुणाल कुमार आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा.
695 total views, 1 views today