फॉर्म के लिए थी परेशान,धरने पर बैठी जब छात्रायें तो मिल गया परीक्षा फॉर्म।


धनबाद। पिछले कई दिनों से परीक्षा फार्म के लिए परेशान एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की लड़कियां सोमवार को प्राचार्य कक्ष के बाहर (सीढ़ी पर) धरने पर बैठ गई। लड़कियों ने कॉलेज प्रबंधन का विरोध किया। लड़कियों ने कहा कि अगर शिक्षकों की छुट्टी है तो फिर फार्म भरवाने की वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई। फार्म लेने के लिए हमलोगों को कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है।
लड़कियों के धरने पर बैठते ही थोड़ी देर में फार्म वितरण शुरू कर दिया। छात्र नेहा निहारिका सिंह ने कहा कि आर्ट्स के विषयों में छात्राओं को फार्म भरने में परेशानी हो रही है। 14 अक्तूबर अंतिम तिथि है। उसके बाद पांच सौ रुपए विलंब शुल्क देना होगा। छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। अब इंटरनल टेस्ट के बारे में संशोधित आदेश भी जारी हो चुका है। फार्म वितरण शुरू होने पर लड़कियों ने राहत की सांस ली। मामले में प्रोफेसर इंचार्ज डा. नजमा कलीम ने कहा कि विवि से इंटरनल टेस्ट के बारे में संशोधित आदेश प्राप्त हो गया है। सभी लड़कियां को फार्म भरवाया जाएगा। हिन्दी विभाग में आज सुबह से ही फार्म बांटा जा रहा है। लड़कियां धरने पर बैठी थी। उसे समझा बुझाकर फार्म दिया गया। सभी विषयों में लड़कियों के बीच परीक्षा फार्म का वितरण हो रहा है।

708 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *