फोटोग्राफी प्रतियोगीता में साहिल कुमार ने पहला स्थान और अमित कुमार ने दुसरा स्थान पर कब्जा जमाया क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट के द्वारा डेविड कैरियर हब में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं भगवतगीता की प्रति देकर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को प्रकृति एवं वन्य-जीवों का अपने मोबाइल फोन से तस्वीर खींच कर 18 अगस्त तक भेजना था। यह प्रतियोगिता विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी। इसमें साहिल कुमार को प्रथम, अमित प्रसाद को द्वितीय, आरव दुबे को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। सांत्वना पुरस्कार अर्णव कुमार, भावना प्रसाद, दिव्या कुमारी, लविजा नायब, सुमयदीप सेन, विशाखा सिन्हा, नेहा कुमारी, रिया धीबर, तनिशा राऊत, विद्या कुमारी, हर्षित राज, खुशी राऊत, मृणाल कुमारी, आलोक राज, प्रियंका कुमारी और सानिया अजिज़ को दिये गए। कुल 173 लोगों ने देश के विभिन्न राज्यों से अपने प्रविष्टियाँ भेजी थी। मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व पार्षद एवं भावी मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतीक पोपट थे। प्रतियोगियों का आंकलन प्रतीक पोपट ने किया।
अध्यक्ष जितेंद्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास और भगवतगीता की प्रति दिया गया। ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट की ओर इस अवसर पर अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डेविड सर, सचिव प्रवीण कुमार साह एवं पूनम अचिंत्य, अनूप कुमार, चन्दन कुमार, विनय कुमार, हीरालाल रवानी, अनीता यादव, सरिता कुमारी एवं कार्यक्रम के उद्घोषक सुश्री स्वेता ग्रेस दास मौजूद रहीं। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमति पूनम अचिंत्य के दिया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
6,059 total views, 1 views today