बंगलादेश ने रचा इतिहास शाकिब की उम्दा पारी के बदौलत वेस्टइंडीज की हुई बुरी हार क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

वर्ल्ड कप अपडेट

बांग्लादेश ने रचा इतिहास वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा रन चेस करने वाली टीम बन गई बांग्लादेश। वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन का स्कोर बनाई। वेस्टइंडीज की ओर और से सही होप ने शानदार 96 रन की पारी खेली लीविस ने भी 70 रन की पारी खेली हेतमएर ने तेज तरार 26 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली बांग्लादेश की ओर और से गेंदबाजी में सैफुद्दीन मुस्तज़ीफुर ने 3/3 विकेट लिए बांग्लादेश के स्टार प्लेयर शाकिब ने 2 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 3 विकेट खोकर 41.3 में मैच को जीत लिया। शाकिब उल हसन ने नाबाद 99 गेंद पर 124 रन की की पारी खेली 16 चौकों की मदद से वही लिटन दास ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 94 रन की पारी खेली महज 69 गेंद पर तमीम इकबाल ने भी 48 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ये दूसरी जीत हो गई।

मैन ऑफ दी मैच शाकिब उल हसन को दिया गया।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

665 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *