बंदी को सफल बनाने के लिए निकला मसाल जुलूस क्लिक करें और जाने।

NTL पटना:- भारत बंद की अभूतपूर्व सफलता के लिए भारत बंद की पूर्व संध्या पर राजद
द्वारा मषाल जुलूस निकाला गया
पटना 09 सितम्बर, 2018
कांग्रेस महागठबंधन द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस में अप्रत्याशित
मूल्य वृद्धि के विरोध में 10 सितम्बर, 2018 को भारत बंद का आह्वान किया
गया है। मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ी है। देश के किसानों, मजदूरों,
बस यात्रियों, ट्रेन यात्रियों तथा आम जनता त्राहिमाम कर रही है। पिछले
08 महीनों में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस में 12 बार लगातार मूल्य वृद्धि
हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्टीयª
अध्यक्ष अमित शाह चैन की नींद सो रहे हैं तथा अपना पीठ थपथपा रहे हैं।
जबसे केन्द्र में एनडीए की सरकार बनी है तब से देश के किसानों, मजदूरों,
व्यवसायियों, छात्रों, नौजवानों, कर्मचारियों तथा आम जनता को काफी
परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्र सरकार किसी भी क्षेत्र में
सफल नहीं हुई है।
दिनांक 10 सितम्बर, 2018 को भारत बंद के पूर्व संध्या में पटना जिला
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव के नेतृत्व में राजद
प्रदेश कार्यालय 02 वीरचंद पटेल पथ, पटना से राजद के सैंकड़ों नेता
कार्यकर्ताओं ने मषाल जुलूस में भाग लिया। मषाल जुलूस राजद प्रदेष
कार्यालय से आयकर गोलम्बर, डाकबंगाल चैराहा, पटना जंक्षन, जीपीओ होते हुए
आर ब्लाॅक तक गया।
मषाल जुलूस में राजद प्रदेष उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, सुधांषु शेखर
भास्कर, चन्देष्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, परमेष्वर राय, विक्की यादव,
पृथ्वीराज चैहान, रणधीर यादव, श्रीमती आभा लता, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, मो0
महताब आलम, के0 डी0 यादव, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, सुभाष यादव, पी0के0
चैधरी, निराला यादव, राजेष पाल, संजीव राय, भाई अरूण कुमार, प्रमोद कुमार
राम, ई0 संजय यादव, अर्जून यादव, शोभा पासवान, सुनीता यादव, उपेन्द्र
चन्द्रवंषी, विनय बिहारी, प्रमोद कुमार सिन्हा, मंजू दास, निर्भय
अम्बेदकर, मिश्री राम, मनोज कुमार यादव, ओमप्रकाष चैटाला, विपुल यादव,
षिवेन्द्र कुमार तांती, मनीष अनिकेत यादव, जयलाल राय, मिथिलेष यादव,
प्रभात रंजन, रंजय कुमार, संकेष कुमार, सोनू झा, सुजीत कुमार, सोनू यादव,
गोलू कुमार सहित सैंकड़ों राजद नेता शामिल थे।
रिपोर्टर
जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव पटना बिहार।

696 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *