बच्चों का बना हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड क्लिक करें और जानें पूरा मामला।
धनबाद::: धनसार स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में एडीएम धनबाद (आपूर्ति)श्री शशी झा जी के सहयोग से निरामय हेल्थ इन्श्योरेन्स एवं यूडीआईडी कार्ड की रिसीविंग तकरीबन 30 बच्चों के अभिभावकों को दी गई। आज इस शिविर में एडीएम सर ने उपस्थित सभी अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा कहा की “इन बच्चों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं तथा अनुदान का लाभ लेना चाहिए।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। पहला कदम का एक एक कदम पूरी निष्ठा और सच्चाई से आगे की ओर बढ़ रहा है। “इस मौके पर श्रीमती निर्मला तुल्सयान जी तथा श्रीमती निर्मला अग्रवाल जी भी मौजूद थे।तथा पहला कदम को इस सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी ।इतनी व्यस्तता के बावजूद सभी अतिथीगण उपस्थित हुए। इस हेतु पहला कदम सदैव उनका आभारी रहेगा। आज अनीता जी के निर्देशानुसार पहला कदम के शिक्षक अनवारुल हक़ ने अभिभावकों को इस कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर सभी शिक्षकगण का अत्यंत ही महत्वपूर्ण तथा सक्रीय योगदान रहा ।आज के दिन श्रीमती रमा अग्रवाल जी ने अपनी पुत्री सानिया का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। सानिया ने कहा कि ये मेरी दिली ख्वाहिश थी कि” मैं अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाऊ।ये मेरा सबसे स्पेशल जन्मदिन है। ” इस प्रकार अब युवा पीढ़ी भी दिव्यांग बच्चों से जुङने लगी है। यथाशीघ्र दिव्यांग बच्चों का अस्तित्व समाज में स्थापित होगा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
445 total views, 2 views today