बच्चों ने सफ़ाई अभियान चलाया,पॉकेट खर्च से कूड़ेदान खरीद किया लोगों को जागरूक
धनबाद। समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला संस्था के बच्चों ने सफाई अभियान चलाया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों का त्याग ,उत्साह और काबिलियत देखने को मिला जो तारीफे काबिल रहाl बच्चों ने अपने पॉकेट खर्च के बचाए रुपयों से मोहल्ला, गली को साफ रखने के लिए डस्टबिन खरीदा और चिल्ड्रन पार्क रोड, बाटा मोड ,सब्जी पट्टी इलाकों में घूम घूम कर उनकी दुकान के सामने फेंकी हुई कचरा को अपने कूड़ा दान में माँगा l साथ ही बच्चों ने लोगों से गुजारिश किया की सभी लोग अपने -अपने दुकान ,घर में एक डस्टबिन जरूर रखें ताकि रोज के कचरे को डस्टबिन में जमा किया जाए और उसे रोजाना एक निश्चित जगह पहुंचाया जाए जिससे हमारे आस -पड़ोस को स्वच्छ रखा जा सके l
बच्चों के इस कार्य से समाज को यह संदेश दिया गया कि सिर्फ स्वच्छता की बात कहने से हमारा धनबाद स्वच्छ नहीं हो सकता कहने साथ-साथ करने की ज्यादा जरूरत हैl
मौके पर संस्था के 20 छात्र:-
कौशल ठाकुर ,गुनगुन ,शिवम ,शिवम सिंह ,अशीका कुमारी ,अनंतु कुमार ,अर्पित कुशवाहा ,आयान इकबाल ,फलक प्रवीण इत्यादि।
654 total views, 1 views today