बजरंग दल ने होलिका जलाकर चीनी वस्तुओं का किया विरोध।

बजरंग दल द्वारा जलाई गयी चीनी वास्तु की होलिका।

धनबाद । बजरंग दल के द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के आवाहन पर रणधीर वर्मा चौक धनबाद में बजरंग दल धनबाद महानगर के द्वारा चाइनीज़ वस्तुओं का बाहिष्कार तथा होलिका दहन किया गया।
कार्यक्रम में बजरंग दल विभाग संयोजक विक्की सिंह ने कहा कि चीन हमेशा से भारत का विरोधी रहा जबकि चीन का सबसे बड़ा बाजार भारत है।


इसके बावजूद चीन अन्तराष्ट्रीय मंच पर भारत का विरोध करता रहा है, इसलिये आज इस विरोध के जरिये भारतीय जनता तक यह संदेश पहचाना चाहता हूँ कि भारतवासी चीन की बनी कोई भी वस्तु की खरीद न करें और चीन निर्मित वस्तु का बहिष्कार करें।
जिला उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि भारत व्यापार के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा खुला बाजार है और चीन इसके माध्यम से कमाई कर भारत के ख़िलाप आग उगलने का काम तो करता ही है साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का साथ देकर आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी काम करता है
उन्होंने ऐसे में हम भारतीयों का कर्तव्य बनता है कि चीनी समानों का बहिष्कार कर चीन को उसकी ओकात बताये।

921 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *