बड़ी खबर मुनीर खान के छोटे बेटे से रांची में मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी मामला दर्ज हुआ थाने में
NTL NEWS
हर खबर आप तक
रांची: धनबाद :मुनीर खान के छोटे बेटे रियाज उर्फ(डब्बू खान) से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी रांची में, रंगदारी नही देने पर रियाज की हत्या कर दी जाएगी इस संबंध में रियाज खान ने रांची सदर थाने में महेश कुमार सिंह वा प्रीतम दास बेदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जाने पूरा मामला ___________
रियाज खान ने पुलिस को बताया उनकी कोकर में 17 कट्ठा जमीन है दस दिन पहले उनकी जमीन पर महेश और प्रीतम कुछ लड़कों के साथ पहुंचे वहां पर मौजूद गार्ड को कहा अपने मालिक को बताना की फर्जी डिड से जमीन खरीद ली है। जमीन अगर चाहिए तो दो करोड़ रंगदारी देना होगा नहीं मिलने पर मालिक की हत्या कर दी जाएगी अब देखना होगा इस मामले में रांची पुलिस क्या करवाई करती है।
2,403 total views, 2 views today