बड़ी खबर संजय शर्मा और मतलूब हाशमी के घर CBI का छापा क्लिक करें जानें पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक सबसे पहले
धनबाद खेल घोटाले मामले में सीबीआई का छापा, हासमी के घर हुआ रेड मामला वर्ष 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय_खेल में हुए करोड़ों रुपये के घोटालों से जुड़ा है।
आरोप है कि खेल उपकरण खरीदने में कथित अनियमितताओं के संबंध में करोड़ों का घोटाला हुआ था। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। मामला साल 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए करोड़ों रुपये के घोटालों से जुड़ा है।आरोप है कि खेल उपकरण खरीदने में कथित अनियमितताओं के संबंध में करोड़ों का घोटाला हुआ था। आरोप है कि ऊंची कीमत पर बिना टेंडर खेल सामग्री की खरीद की गई थी। इसके अलावे मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण में भारी अनियमितता का भी आरोप है। इसी मामले में शुक्रवार को धनबाद के बैंक_मोड़ स्थित दो ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी। घोटाले में धनबाद के एस एम हाशमी का नाम जुड़ा है जो जांच के दायरे में है। बतादें की एसएम हाशमी साल 2011 में हुए नेशनल गेम्स आयोजन समिति के सचिव थे। आज जिन दो ठिकानों पर छापे हुए उनमें हाशमी और अधिवक्ता संजय शर्मा का आवास शामिल है।
8,351 total views, 1 views today