बबलू फरीदी साहब कहा गए वो वादे सब का साथ सब का विकास एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नही क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

एक सच्चाई आप के सामने—–

झारखण्ड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का झूठ सामने आ गया जी हा में आप को बता दु की भरतीय जनता पार्टी कहती है सब का साथ सब का विकास ये सिर्फ जुमले बाजी हो गया। क्यों कि झारखण्ड विधानसभा के कुल 81 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नही दिया, ये साफ हो गया BJP पार्टी मुस्लिमों को लेकर सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए साथ रखती है ताके दुनिया को बोल सके हम सभी धर्म के लोगों की इज्जत करते है। सोचने की बात भारतीय जनता पार्टी किस तरह की राजनीति करती है ये तो आप के सामने है, क्या भारतीय जनता पार्टी में मुस्लिम नेता नही है, भारतीय जनता पार्टी मुसलमानो को सिर्फ धोखा में रख रही है वो भी अपने फायदे के लिए वो जानती है ये लोग को एक पेंडिंग पोस्ट दे दो ये लोग खुश हो जाएगा में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के वादे कहा गए जो अपने यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय को कहते थे सब का साथ सब का विकास दे अब दे जनता को जवाब।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

6,865 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *