बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो संग दिव्यांग बच्चों ने मनाया दीपावली उत्सव।
धनसार (धनबाद)।दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में दीपावली उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो थे। दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।बच्चों ने गीत तथा डांस प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया ।बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट तथा रंग बिरंगे दियों की सभी ने खूब प्रशंसा की।ढुल्लू महतो ने बच्चों से मिलकर काफी भावुक हो गए।उन्होंने कहा की मैं पहली बार ऐसी जगह आया हूँ। जहाँ नि:स्वार्थ भाव से इन बच्चों की सेवा की जा रही है ।आज से मैंने यह ठान लिया है कि इन बच्चों के हित के लिए पूरी मदद करुँगा ।उन्होंने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के लिए टाटा मेजिक तथा प्रतिमाह इसके आने वाले खर्च को देने का आश्वासन दिया है तथा प्रतिमाह जो भी ज़रुरत होगी उनकी ओर से पूरी की जाएगी।
इस आयोजन में सोमनाथ प्रुथी ,महेष पासवान ,जितेन्द्र सिंह,विकी,राधा नारनोली ,हर्षिता नारनोली तथा मीरा सावरिया उपस्थित हुए।दिल्ली से आई हर्षिता नारनोली ने सोफ्टवेयर इंजीनियर बनने की खुशी में सभी बच्चों को मिठाई खिलाई तथा स्टेशनरी सामग्री बच्चों को वितरित की।पहला कदम ज़रुरत मंद बच्चों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहा है आज बरमसिया सम्प्रेषण गृह के बच्चों को मिठाई तथा दिए वितरित किये।ताकि वे बच्चे भी हर्षोल्लास के साथ दीपावली मना सके और भविष्य में भी ज़रुरतमंद बच्चों की उन्नति के लिए पहला कदम सदैव तत्पर रहेगा।
864 total views, 2 views today