बाजार तलाशने में जुटेंगे एम एस एम ई उद्यमी।
नई दिल्ली के तत्वाधान में एमएसएमई विकास संस्थान रांची के शाखा कार्यालय धनबाद द्वारा स्थानीय न्यू टाउन हॉल धनबाद में राष्ट्रीय वेंडर विकास कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 4 एवं 5 जनवरी 2018 को किया जा रहा है ।कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अंजनेयुल दौड़े उपायुक्त धनबाद के कर कमलों द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2018 के पूर्वाहन 11:30 बजे किया जाएगा । इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक आरके कपूर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को नए बाजार एवं केंद्रीय विभाग को उनकी आवश्यकता अनुसार वेंडर उपलब्ध कराना है कार्यक्रम में ओएनजीसी ,बीसीसीएल ,रेलवे सिटीपीएस, बी आई एस, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भाग लेंगे इसके अतिरिक्त वृहद क्षेत्र के मोंगिया स्टील तथा बैंक भी भाग लेंगे प्रदर्शनी में 60 स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें उपरोक्त के अतिरिक्त लघु उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि एम एस एम ई विभाग द्वारा सार्वजनिक क्रय नीति 2012 लागू की गई है जिसके अंतर्गत 1 अप्रैल 2015 से केंद्र सरकार के समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों विभागों तथा मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष क्रय किए जाने वाले उत्पादों एवं सेवाओं का न्यूनतम 20% सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों से क्रय करना आवश्यक कर दिया गया है जिसमें 4% भागीदारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की होगी साथ ही 358 वस्तुओं /उत्पादों को सूक्ष्म एवं लघु क्षेत्र से ही क्रय करना आरक्षित किया गया है । निर्देशक ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले उपकरणों द्वारा उनके विभागों की प्रक्रिया एवं पंजीकरण की जानकारी दी जाएगी तथा अन्य सरकारी विभागों एवं बैंकों द्वारा उनकी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी शाखा एमएसएमई विकास संस्थान धनबाद के सहायक निदेशक प्रभारी श्री पंकज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा स्वच्छ एवं लघु उद्यमियों को एक ऐसा अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वह एक दूसरे की आवश्यकताओं /क्षमताओं को जान सके तथा पारस्परिक व्यापार कर सके इस अवसर पर शाखा एमएसएमई विकास संस्थान धनबाद के सहायक निदेशक श्री सुवांकर संतरा एवं अन्वेषक श्री सुजीत कुमार उपस्थित थे।
www.nationaltodaylive.com
Con.7255805585, 9835310301
1,267 total views, 1 views today