बाबा मल्टी जिम कतरास द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

मो. शाहनवाज को झारखंड स्ट्रांग मैन का खिताब।


कतरास। बाबा मल्टी जिम कतरास के तत्वावधान में राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयेजन किया गया। स्ट्रांग मैन ऑफ झारखंड का खिताब मो. शाहनवाज को मिला। बेस्ट लिफ्टर आफ झारखंड का खिताब राहुल मोदक को दिया गया।प्रतियोगिता में रितेश दे, दीपू रवानी, शिवराज, मल्लिक, संजीव पंडित, सौरभ कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी वाहमन टूटी ने किया। राज्य पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, सचिव अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष भरत लाल की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, काशीनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, नंदकिशोर स्वर्णकार, राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव, राजेश स्वर्णकार, पिंटू दे, उत्तम रवानी, सुरेश प्रसाद लाला, आनंद कुमार, विनय बनर्जी, आकाश खंडेलवाल आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव

999 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *