बाल कल्याण समिति ने बच्चों का किया काउंसलिंग,रेल एसपी से कार्रवाई की माँग।
धनबाद। बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद में आज तीन बालक को चाइल्ड लाइन धनबाद के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। दो बालकों को बैंक मोड़ थाना द्वारा सौंपा गया।एक की उम्र 14 वर्ष एवं दूसरे का 15 वर्ष है।दोनों बालक गुलगुलिया है। जो तेतुलमारी थाना क्षेत्र के रहने वाले है।दोनों बालकों को चाइल्ड लाइन धनबाद में रखकर कॉउंसलिंग किया गया।तीसरे बालक की उम्र 08 वर्ष है। जो गोरखपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है ।ट्रैन में भीख मांगता है।रेल पुलिस गोमो ने उक्त बालक को सीडब्लूसी में प्रस्तुत किया गया।उक्त बालक को यूपी पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है।मौके पर सीडब्लूसी के शंकर रवानी, धनंजय प्रसाद महतो, चाइल्ड लाइन के संतोष कुमार, अरुण दास, एवं अनीता कुमारी उपस्थित थे।
बाल कल्याण समिति,(बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद के सदस्य शंकर रवानी एवं धनंजय प्रसाद महतो ने रेल पुलिस अधिक्षक धनबाद के एच0 पी0 जनार्दन से आज पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन धनबाद के समीप एक महिला द्वारा बच्चों से कचड़ा चुनवाने और बच्चों से कई प्रकार के गैर कानूनी काम करवाने पर क़ानूनी कार्रवाई के लिए कहा गया है। आये दिन सीडब्लूसी में कई ऐसे बच्चे आये हैं। जिसने एक महिला का नाम लिया है।सीडब्लूसी के शंकाए रवानी ने आगे कहा कि दिनांक 27 जुलाई को रेल पुलिस द्वारा एक नाबालिग बालक को सीडब्लूसी में प्रस्तुत किया गया था।उक्त बालक के माँ ने भी एक महिला का नाम लिया है। जो बच्चों से कई प्रकार का काम करवाती है।रेल पुलिस अधिक्षक को सीडब्लूसी द्वारा महिला का नाम भी दिया गया है। सच्चाई सामने आने से कई लोग इसमे फसेंगें।
868 total views, 1 views today