बिजली दर में बढ़ोतरी हुई तो…होगा आन्दोलन… सोहराब खान*
*पूर्व निर्घारित शहरी घरेलू बिजली दर 0 से 200 यूनिट खर्च पर प्रति यूनिट 3 रुपिया दर तय था और 200 यूनिट से ऊपर खर्च पर 3 रुपिया 60 पैसा का दर तय था….अब झारखंड विधुत नियामक आयोग अप्रैल 2018 से शहरी क्षेत्र के घरेलू दर को प्रति यूनिट कॉमर्शीयल रेट की तर्ज़ पे 7 रुपिया प्रति यूनिट करने जा रहा है जिसका प्रस्ताव आयोग ने राज्य सरकार को लागू करने के लिए सौंप दिया है….जब कि 24 घण्टे में धनबाद को मुश्किल से 14 घण्टे ही बिलजी मिल पाती है….पहले के दर से नए दर का प्रस्ताव दुगना से भी ज्यादा है जो आयोग का मन माना और तानाशाही रवैया है जिसका मैं सोहराब खान बतौर पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष और धनबादवासी होने के नाते इस का विरोध करता हूँ…अगर नया दर लागू किया गया तो पुराना बाज़ार चैम्बर और धनबाद की जनता सड़क पर उतर कर आन्दोलन को बाध्य होगी…राज्य सरकार से और आयोग से आग्रह करता हूँ इस पर गम्भीरतापूर्व विचार करते हुए अपने फैसले को जनहित मे वापिस ले….!!
सोहराब खान*
*अध्यक्ष… पुराना बाज़ार चैम्बर*
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,126 total views, 1 views today