बिजली विभाग की खुली पोल तस्वीर देख कर आप भी दंग रह जाएंगे क्लिक करें और जाने पूरी मामला।

NTL NEWS .Con:7909029958. Santosh yadav

रिपोर्ट:सरताज

धनबाद: बिजली विभाग मौत का दावत दे रहा है। जी हाँ आप को लगता होगा कैसे जानिए आप तस्वीर के माध्यम से देख रहे होंगे बिजली का पोल आधे में लटका है जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन बिजली विभाग अनदेखी करके सो रहा है। इसका साफ मतलब ये की बिजली विभाग मौत को दावत दे रहा है।

जानिए विस्तार से पूरा मामला————–

 

बिजली विभाग के पोल कि खुली पोल..
बिजली विभाग के द्वारा येह पोल कल मनईटांड के भवतरनी पथ पर लगाया गया था जो की कल रात की बारिश में आधा झुक कर आब जानलेवा बन गया है।बिजली विभाग के अधिकारी को सुबह पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई थी पर विभाग के कर्मचारियो की घोर लापरवाही है की अभी तक इस पर कोई कारवाही नही की गई है.येह पोल 30फूट से लंबा है और अगर किसी इंसान या जानवर पर गिर गया तो उसकी मृत्यु निस्चीन्त है।अगर सूचना देने के बाद भी कोई करवाई नई हुई है तो इसे बिजली विभाग की घोर लापरवाही के साथ आम जनता के लिए मौत का निमन्त्रण कहा जायेगा।

नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।

825 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *