बिजली समस्या में सुधार की माँग को लेकर झामुमो ने जीएम को मांगपत्र सौंपा।
धनबाद में बिजली समस्या में सुधार की मांग को लेकर झामुमो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली जीएम को गुलाब फूल देते हुए मांगपत्र सौंपा। झामुमो नेताओं ने बिजली समस्या का हल नहीं निकलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।
झामुमो के कार्यक्रम सरकार की पोल खोल कार्यक्रम के तहत बिजली जीएम को गुलाब सौंपा गया। झामुमो नेता देबु महतो ने कहा कि जिले में 24 में से 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। दुर्गापूजा-दीपावली जैसे त्योहार में भी लोग बिजली के लिए तरसते रहे। बिजली बिल में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छठ माह से बिल नहीं मिलने की शिकायत आ रही है। गड़बड़ी की शिकायत करने पर सिर्फ सुधार का आश्वासन ही मिलता है। टुंडी के मनियाडीह और पलमा में स्थिति और भी खराब है। अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर नारायण महतो, भोला मंडल, मनोज यादव, अविनाश कुमार टुडू, शंकर महतो, विजय टुडू, काली साव, चंदन कुमार थे।
सातवें वेतन की मांग को लेकर वार्ता
धनबाद। बिजलीकर्मियों को सातावां वेतनमान का लाभ दिलाने की मांग पर अधीक्षण अभियंता विनय कुमार से वार्ता की गई। झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने इसी माह वेतन भुगतान का लाभ देने की मांग की। जिसपर अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि इसी माह सातवें वेतन का लाभ मिलेगा।
493 total views, 1 views today