बिनय सिंह और अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बेलगाड़िया टाउनशिप पहुंचे क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SNTOSH YADAV
खबर राजनीति जगत से
धनबाद : प्रतिनिधिमंडल ने आज भाजपा नेता बिनय सिंह और अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बेलगाड़िया टाउनशिप पहुंचे,बड़ी संख्या में टाऊनशिप के लोगों ने प्रतिनिधिमंडल के सामने अपनी समस्याओं को रखा,उन्होंने वँहा विस्थापितों के लिए बने कॉलोनी में हल किया,कॉलोनी के घरों के अंदर जाकर वँहा की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की,विगत दिनों भाजपा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल में CMD के साथ इस टाउनशिप के नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, स्थानीय निवासियों से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना,लोगों ने आज प्रतिनिधिमंडल के सामने गंदे तालाब को साफ करने की मांग की और कहा कि महापर्व छठ पूजा आने वाला है और पूरा तालाब गंदगी से भरी पड़ी हुई है पूरे टाउनशिप में मात्र एक तालाब ही है जंहा महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है जिसपर भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने तुरंत BCCL प्रशासन से तालाब साफ करने की अपील की जिससे मानते हुए जल्द ही तालाब साफ होगा,भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने अस्पताल की समस्या बताया कि BCCL CMD से हमारी बात हो गई है उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द एक डिस्पेंसरी खोलने का प्रयास इस टाउनशिप में करेंगे,पयेजल की समस्या के बारे में कहा हम जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर मांग करेंगे कि पयेजल की समुचित व्यवस्था टाउनशिप में कर दिया जाए,प्रतिनिधिमंडल ने नागरिकों को आष्वस्त किया कि हम आपके सभी समस्याओं को उचित स्थान पर रखेंगे और जल्द से जल्द BCCL और जिला प्रशासन से टाउनशिप में मूलभूत सुविधाओं को बढ़वाने का कार्य करेंगे,भाजपा अभिषेक सिंह,बिनय सिंह,जितेंद्र प्रसाद,दीपक कुमार,अमन सिंह,मेघु यादव,विक्रम सिंह,मनोज यादव,आकिब खान,नौशाद खान आदि लोग थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
5,326 total views, 1 views today