बिना रोक टोक चल रहा हैं महुआ शराब का धंधा,पुलिस नहीं कर रही हैं कार्रवाई।
लोयाबाद में महुआ शराब का धंधा जोरो पर, कार्रवाई के नाम होती है खानापूर्ति।
धनबाद ।लोयाबाद में इन दिनों महुआ शराब बनाने का धंधा बड़ी तेजी से फल फुल रहा है. पुलिस के नाक निचे ये धंधा खुलेआम चल रहा है. जिसपर पुलिस या उत्पाद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
कनकनी चार नंबर निचला धोड़ा एक छोटा पुल के निचे रोजाना सैकड़ो लीटर महुआ बनाया जाता है. यह धंधा सूत्रों के मुताबिक़ जनु चौहान नामक व्यक्ति चला रहा है.
काफी मात्रा में यंहा से महुआ शराब कतरास से बाहर कई दुसरे शहरो में भेजा जाता है. लोगो की माने तो इस धंधे का मोटा रकम स्थानीय पुलिस को भी जाता है इसलिए इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
लोगो की मने तो इस शराब को पिने से आसपास के कई लोग काल के गल में समां चुके है. युवा पीढ़ी बर्बादी के रास्ते पर है. लोगो ने प्रशासन से इस शराब नाम के जहर से मुक्ति दिलाने के लिए उच्च अधिकारियो से शिकायत करने की बात कही है।
1,118 total views, 1 views today